हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान व्यक्ति को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चार मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेल चौकी प्रभारी एसआई विकास रावत सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ चेेिकंग कर रहे थे। इसी दौरान संदिग्ध रात में संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक व्यक्ति को रोककर तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक चाकू व चार मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ में उसने अपना नाम सलमान पुत्र नसीर अहमद निवासी इंन्द्रा बस्ती लाल मंदिर कॉलोनी ज्वालापुर बताया। सलमान ने बताया कि मोबाइल फोन उसने जगजीतपुर स्थित शराब ठेके के पास से चुराए हैं। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल अजय पवार व रणवीर सिंह भी शामिल रहे।