हरिद्वार। घर वालों के डांटने से नाराज होकर हरिद्वार आए तीन नाबालिगों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात गश्त के दौरान ज्वालापुर कोतवाली पुलिस टीम को कस्साबान पुलिया के पास एक ऑटो में तीन नाबालिग बच्चे सोते हुए मिले थे। पूछताछ करने पर बच्चों ने अपने नाम अब्दुल रहमान पुत्र इस्लाम, रहमान पुत्र इस्लाम व मुदस्सिर पुत्र महमूद बताए। बच्चों ने बताया परिजनों के डांटने से नाराज होकर बिना बताए हरिद्वार आ गए थे। पूछताछ के बाद पुलिसकर्मी बच्चों को कोतवाली ले आए। विभिन्न माध्यमों से जानकारी करने पर पता चला कि तीनों बच्चे पथरी थाना क्षेत्र ग्राम अंबुवाला के रहने वाले हैं और थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज है। ज्वालापुर पुलिस ने थाना पथरी पुलिस से संपर्क किया। बच्चों के सबंध में जानकारी मिलने पर पथरी पुलिस के साथ बच्चों के परिजन ज्वालापुर कोतवाली पहुंचे। कोतवाली पुलिस ने बच्चों को पथरी पुलिस और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल अनूप नेगी, कांस्टेबल अजय पवार व होमगार्ड सुबोध कुमार शामिल थे।