हरिद्वार। स्वयंभू सतेश्वर विश्वनाथ मंदिर हरिपुर में वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया गया। इस अधिवेशन में भारी संख्या में संतों व भक्तजनों ने भाग लिया। इस अवसर पर बोलते हुए महंत स्वामी शेषनारायण महाराज ने कहा भगवान भोलेनाथ की महिमा बड़ी ही अपरंपार है जो भक्त सच्ची श्रद्धा के साथ भगवान भोलेनाथ माता पार्वती भगवान श्रीगणेश की आराधना करता है उसे मन वांछित फलों की प्राप्ति होती है। भगवान शिव ही आदि हैं और शिव ही अनादि है। भगवान शिव देवों के देव है नाथों के नाथ़ है और इस सृष्टि की उत्पत्ति भगवान शिव से ही हुई है। एक दिन उन्हीं में इसे समा जाना है। श्री स्वयंभू सतेश्वर विश्वनाथ मंदिर मे जो भगवान शिवलिंग के रूम में विद्यमान है वह इसी स्थान पर स्वयं धरती से प्रकट हुए था उन्हें यही स्थापित कर दिया गया। जो भक्त सच्चे मन से यहां आते हैं भगवान शिव उनकी सभी मुरादे पूर्ण करते हैं। हर वर्ष वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर मुख्य भक्त राकेश चंद,श्रीमती अंजू देवी,कैलाश सुंदरियाल,अशोक सुंदरियाल,प्रधान श्रीमती गीतांजलि जखमोला सहित भारी संख्या में ग्रामवासी तथा भक्तजन भंडारे में उपस्थित थे।
सतेश्वर विश्वनाथ मन्दिर का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न