हरिद्वार। वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग के विवेक विहार स्थित कार्यालय पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। युवा शंखनाद संस्था के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में 50रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि डेंगू जैसी बीमारी जनपद में चल रही है। रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि शिविर में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया। महिलाओं ने अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए रक्तदान कर अन्य महिलाओं को भी प्रेरित किया। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि डेंगू के मरीजों के लिए रक्त की आवश्यकता होती है। ऐसे में आपके द्वारा दिया रक्त मरीज के जीवन की रक्षा में काम आता है। रक्तदान महादान है। पुण्य का काम भी है। लोगों को समय समय पर रक्तदान करना चाहिए। विश्वास सक्सेना व मोहित चौहान ने कहा कि समय समय पर युवा वर्ग रक्तदान करता है। रक्तकोष की कमी को दूर करने के लिए रक्तदान करना नितांत जरूरी है। रक्त की आवश्यकता किसी को भी पड़ सकती है। डेंगू के प्रति सचेत रहना चाहिए। जीवन रक्षक ब्लडबैंक की संचालिका अनु शर्मा,आसमां सिद्दकी,सुनील कुमार ने रक्तदान शिविर में अपना सहयोग प्रदान किया। संस्था एक पहल आशीष गौड़ ने भी सभी को डेंगू के बढ़ते प्रकोप में रक्तदान करने की अपील की। रक्तदान करने वालों में गौरी गर्ग,विनीषा गर्ग,विश्वास सक्सेना,आदित्य सक्सेना,अंकित शर्मा, हेमेश शर्मा,पारस गुप्ता,राकेश पाहवा,जवाहर पाहवा आदि ने रक्तदान किया। इस दौरान मिनी पुरी,आरडी मौर्य,महेश गौड़,राम खत्री आदि भी मौजूद रहे।