नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने नाबालिका के दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पीड़िता की मां ने आरोपी आकाश पुत्र रूपराम निवासी ग्राम रानीपुर नगला थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर यूपी के खिलाफ नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर दुष्कम करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज कराया था। पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज करने के बाद मुखबिर की सूचना पर आरोपी को बैरियर नं.6 के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसएसआई नितिन चौहान, एसआई पूजा मेहरा, कांस्टेबल गंभीर तोमर शामिल रहे।