वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य दबोचे,9 बाईक व एक एक्टिवा बरामद

 आरोपियों में एक बीएससी, दूसरा दसवीं का छात्र 


हरिद्वार। बाईक चोरी के मामले की जांच कर रही थाना कनखल पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर 9बाईक व एक एक्टिवा बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों में दो छात्र हैं। जिनमें से एक गुरूकुल कांगड़ी विवि में बीएससी और दूसरा दसवीं का छात्र है। जबकि तीसरा आरोपी दसवीं में फेल होने के बाद फोटोग्राफी का काम करता है। आरोपी कांवड़ मेले के दौरान वाहन चोरी के धंधे में उतरे थे और मिलकर वारदात को अंजाम देते थे। गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय कनखल निवासी युवक ने मोटर साईकिल थाना कनखल में बाईक चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर खोखरा तिराहे पर चेकिंग के दौरान बाईक सवार तीन संदिग्धों को दबोच लिया। मोटर साइकिल का नम्बर, इंजन व चैसिस नम्बर चैक करने पर बाईक के थाने में दर्ज बाईक चोरी के मुकद्मे से संबंधित होने की तस्दीक होने पर तीनों आरोपियों रजत कुमार पुत्र बबलू, विकसित पुत्र विजेन्द्र व यश पुत्र कमल निवासी भिक्कमपुर लकसर से सख्ती से पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने उनकी निशांदेही पर चोरी की गयी 8 बाईक व एक स्कूटी बरामद की। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि आरोपी रजत गुरूकुल कांगड़ी विवि में बीएससी  दितीय वर्ष का छात्र है और साथ ही फोटोग्राफी का काम भी करता है। उसके घर में पीएनबी जनसेवा केंद्र है। जिसे उसके ताऊ देखते है जबकि पिता खेती करते है। दूसरा आरोपी विकसित गांव के स्कूल में ही दसवीं की पढ़ाई कर रहा है। उसके पिता डाकखाने में काम करते हैं। चोरी का मास्टरमाइंड यश दसवीं फेल है और भिक्कमपुर में ही फोटो स्टूडियो संचालित करता है। पुलिस टीम में एसओ नितेश शर्मा, जगजीतपुर चौकी प्रभारी एसआई देवेंद्र सिंह तोमर,एसआई कमलकांत रतूड़ी, हेड कांस्टेबल शूरबीर सिंह,कांस्टेबल सुनील चौहान, जितेंद्र राणा, जसबीर सिंह, सतेंद्र व बलवंत शामिल रहे।