निर्मल गणपति संघ ने किया 14वें गणेशोत्सव का शुभारंभ


 हरिद्वार। निर्मल गणपति संघ द्वारा मायापुर रामलीला ग्राउंड में 14वें गणेश उत्सव का शुभारंभ करते हुए पूर्जा अर्चना कर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की गयी। मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्य अतिथि विधायक मदन कौशिक ने पूजा अर्चना कर सभी प्रदेश वासियों को गणेश चुतर्थी की शुभकामनाए दी। विशिष्ट अतिथि महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी एवं नगर निगम बोर्ड में नेता प्रतिपक्ष सुनील गुड्डू ने ने भी पूजा अर्चना कर सभी को गणेश चुतर्थी की शुभकामनाए प्रदान की। निर्मल गणपति संघ के अध्यक्ष राजू मनोचा एवं जानी अरोड़ा ने सभी अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर राजकुमार अरोड़ा, जितेंद्र चोरसिया,तरुण नैयर, सुनील मनोचा,नीरज जैन,संजय तनेजा, हिमांशु सचदेवा व गणपति संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।