अरूण कुमार पाठक बने सचिव
हरिद्वार। इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया हरिद्वार चैप्टर की बैठक में इंजीनियर मधुसूदन आर्य अध्यक्ष द्वारा अरुण कुमार पाठक को चैप्टर का सचिव, राकेश अरोड़ा को संयुक्त सचिव एवं मयंक पोखरियाल को संयुक्त सेक्रेटरी मनोनीत किया। सेक्रेटरी अरुण कुमार पाठक ने कहा कि मैं इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया हरिद्वार चैप्टर में निष्ठा पूर्वक कार्य करूंगा तथा राष्ट्रीय लेवल पर हरिद्वार चैप्टर का नाम रोशन करुंगा। इंजीनियर मधुसूदन आर्य ने कहा कि इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया एक एक कल्चरल एकेडमिक एवं नॉन पॉलिटिकल संस्था है। उन्होंने कहा कि सोसायटी की स्थापना का मुख्य उद्देश्य समाज में सद्भावना पैदा करना है।