डा.नवीन पंत बने संस्कृत अकादमी की सामान्य समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य

 हरिद्वार। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के पहले छात्र महासंघ अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में लम्बे समय तक संस्कृत छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए, प्रथक संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना, संस्कृत अकादमी की स्थापना एवं संस्कृत भाषा को द्वितीय राजभाषा बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने वाले ऋषिकुल विद्यापीठ ब्रह्मचर्य आश्रम के सहायक अध्यापक डा.नवीन पंत को उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की सामान्य समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप नामित किया गया है। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए शासन द्वारा सामान्य समिति का गठन किया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री सामान्य समिति के पदेन अध्यक्ष होगें। प्रदेश के संस्कृत शिक्षा मंत्री समिति में उपाध्यक्ष होंगे। समिति में सचिव संस्कृत शिक्षा,सचिव वित्त,सचिव कार्मिक,सचिव न्याय,सचिव नियोजन, निदेशक संस्कृत शिक्षा, कुलपति उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय एवं अन्य सदस्यों की नियुक्ति की गयी है।