सट्टे की खाईबाड़ी करते दबोचा

 हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सट्टा सामग्री व 3680 रूपए की नकदी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी नवल किशोर पुत्र कन्हैया लाला निवासी कुम्हारगढ़ा थाना कनखल का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ शराब के अवैध कारोबार, सट्टे की खाईबाड़ी समेत विभिन्न धाराओं में 34 मुकद्मे दर्ज हैं।