महिला महाविद्यालय में किया गोष्ठी का आयोजन

 हरिद्वार। कनखल सती कुंड स्थित महिला महाविद्यालय में भारत की उपलब्धियों पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। डा.मीनाक्षी गुप्ता के संचालन में आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने कोरोना के समय भारत की भूमिका, डिजिटल इंडिया,भारत में बढ़ती एम्स की संख्या,भारत की अर्थव्यवस्था की बढ़त,भारत में आर्यभट्ट,वराह मिहिर,भास्कराचार्य,आत्रेय आदि द्धिानों की भूमिका पर वक्ताओं ने विचार रखे। गोष्ठी में अमेरिका जैसे विकसित राष्ट्र द्वारा तुलसी तथा पीपल के वृक्ष को महत्त्वपूर्ण माने जाने को देश के लिए गर्व का विषय बताया गया। कॉलेज की निदेशक डा.अल्पना शर्मा ने चांद के दक्षिण धु्रव पर चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए इसरो के वैज्ञानिकों तथा समस्त देशवासियों को बधाई दी तथा यह कामना की कि विद्यालय के छात्र भी देश का नाम रोशन करेंगे। डा.अनुराधा पांडे ने कहा कि भारतीय वैज्ञानिकों ने चंद्रमा के दक्षिण धु्रव पर सफलता पूर्वक चंद्रयान उतारकर भारत को नई पहचान दी है। वैज्ञानिकों की इस सफलता से देश को प्रत्येक नागरिक स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। गोष्ठी में कालेज की सचिव डा.वीणा शास्त्री, पैरेंट गवर्निंग बॉडी के सचिव डा.अशोक शास्त्री, कालेज की प्राचार्य डा.गीता जोशी, डा.मानसी, डा.शैलजा, डा.रूपाली, डा.रिंकू बतरानी, कुं.रानी आदि प्राध्यिापिकाएं व छात्राएं उपस्थित रहे। गोष्ठी को सफल बनाने में महाविद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने भी योगदान दिया।