अवैध मांस की दुकानें बंद कराने की मांग के साथ शिल्पी ग्रोवर का भुख हड़ताल आज से
हरिद्वार। देवभूमि भैरव सेना संगठन की बैठक में अवैध रूप से संचालित मांस की दुकानों व शराब के अवैध कारोबार पर प्रभावी कार्रवाई नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए ज्वालापुर स्थित श्रीराम चौक पर धरना प्रदर्शन भूख हड़ताल करने का फैसला किया गया। देवभूमि भैरव सेना संगठन के अध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने कहा कि संगठन धर्मनगरी हरिद्वार की मान मर्यादा बनाए रखने के लिए लंबे समय से मांस की दुकानों को नगर निगम सीमा से बाहर करने व शराब के अवैध कारोबार पर कार्रवाई की मांग कर रहा है। लेकिन प्रशासन ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि इस संबंध में दस अगस्त को जिला मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई नहीं किए जाने पर धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल की चेतावनी दी गयी थी। एक सप्ताह से अधिक समय बीतने के बाद भी प्रशासन के इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं करने पर धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल का निर्णय लिया गया है। चरणजीत पाहवा ने कहा कि संगठन के महिला मोर्चा की शहर अध्यक्ष शिल्पी ग्रोवर सोमवार 21अगस्त से श्रीराम चौक पर भूख हड़ताल पर बैठेंगी। बैठक में जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सरिता मिश्रा,रानी सिंह,शहर अध्यक्ष बक्शी चौहान, जिला महामंत्री अनिल सैनी,सौरभ चौहान,जिला उपाध्यक्ष मोहित सैनी,विश्व चौहान,शहर अध्यक्ष संजय मेहरा,मीडिया प्रभारी राजकुमार,शहर मीडिया प्रभारी संकेत जैन,युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विशाल प्रजापति,विनय कुमार,दिवाकर वर्मा,सोनू कुमार,संचित ग्रोवर आदि मौजूद रहे।