देहरादून में होगा फोटो फेयर का आयोजन
हरिद्वार। आउटडोर फोटोग्राफर मंच के संयोजक भीमसेन रावत ने बताया कि अभी तक फोटो फेयर जैसे कार्यक्रमों का आयोजन देश के बड़े शहरों में ही होता था, जिसमें फोटोग्राफर्स को एक ही स्थान पर भिन्न-भिन्न तरह के स्टिल कैमरा, वीडियो कैमरा और फोटो प्रिंटर व फोटोग्राफी से संबंधित नई तकनीकों की जानकारी मिल जाती थी। इसी तरह का एक फोटो फेयर कार्यक्रम उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 26-27 अगस्त को आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में आयोजकों ने मशहूर फोटो, वीडियो कैमरा व प्रिंटर कंपनियों को आमंत्रित किया है। इससे फोटोग्राफर को नई जानकारी मिल सकेंगी। फोटो फेयर कार्यक्रम को सफल बनाने और फोटोग्राफर्स को नई तकनीक से रूबरू कराने के उद्देश्य से जनसंपर्क पर निकले फोटो फेयर कार्यक्रम के आयोजकों की टीम के नितेश अग्रवाल उर्फ बंटी, विकास कपूर, शम्मी व सहयोगी शिवराज ठाकुर, दीपक पयाल ने आउटडोर फोटोग्राफर मंच के संयोजक भीमसेन रावत के आवासीय कार्यालय पर मुलाकात कर चर्चा करते हुए हरिद्वार में सक्रिय फोटोग्राफर्स संगठनों की जानकारी की ली और कार्यक्रम को सफल बनाने और प्रत्येक फोटोग्राफर तक इसका लाभ पहुंचाने की अपील की।