पुलिस ने किया मोगली हत्याकांड का खुलासा
महिला शराब तस्कर समेत दो गिरफ्तार, एक आरोपी फरार
हरिद्वार। मोगली हत्याकांड का खुलासा करते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने महिला शराब तस्कर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। आरोपियों ने मोगली की हत्या करने के बाद उसका शव रेलवे लाईन के पास फेंक दिया था। मृतक की मां झलकारी बस्ती निवासी पूनम ने नगर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर चार लोगों को नामजद करते हुए अपने बेटे आकाश उर्फ मोगली की हत्या का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। रोशनाबाद स्थित जिला पुलिस कार्यालय में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मुकद्मा दर्ज करने के बाद मामले के खुलासे के लिए गठित पुलिस व सीआईयू टीम ने जांच पड़ताल के दौरान सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर प्रकाश में आए संदिग्ध मुकेश चंदारिया पुत्र मोहन लाल निवासी मौहल्ला ब्रह्मपुरी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि घटना की रात्रि 30 जुलाई को वह अपने साथी बाबा के साथ शराब पीकर झलकारी बस्ती में अवैध रूप से शराब बेचने वाली महिला भगवती की झोपड़ी में लेटा था। इसी दौरान मोगली वहां आया और चोरी का प्रयास करने लगा। मुकेश और बाबा ने उसे पकड़कर पीट दिया। दोनों से छूटकर मोगली वहां से भाग खड़ा हुआ। आरोपी मुकेश ने बताया कि मोगली पहले भी चोरी कर चुका था। इसलिए गुस्से में दोनों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने अवैध रूप से शराब बेचने वाली महिला भगवती पत्नी मनोहर निवासी झलकारी बस्ती बिल्केश्वर रोड की मदद से मोगली का शव कृष्णा डेयरी के पास रेलवे लाईन के पास फेंक दिया। जिससे लोगो को लगे कि मृतक नशे में ट्रेन से टकराकर मर गया है। मुकेश से पूछताछ के बाद पुलिस ने भगवती को भी गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि विवेचना में तहरीर में नामजद आरोपियों की कोई भूमिका नहीं पाई गई है। फरार अभियुक्त बाबा की तलाश के लिए टीम गठित का गठन किया गया है। पुलिस टीम में सीआईयू प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, नगर कोतवाली के एसएसआई मुकेश थलेडी, कांस्टेबल सौरभ नौटियाल, अमित भट्ट, महिला कांस्टेबल गुरप्रीत कौर, निर्मल, कुलदीप व चालक सुभाष शामिल रहे।