हत्या के प्रयास में फरार चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार


 हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार साजिद अली पुत्र बाबू हसन निवासी नसीरपुरकलां गांव में मीटिंग के दौरान विवाद होने पर इकरार व उसके पुत्रों पर जान से मारने की नीयत से फायर करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर इकरार पुत्र इमामुद्दीन व आमिर पुत्र इकरार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसएसआई लोकपाल सिंह, एसआई वीरेंद्र सिंह, एसआई आमिर खान, कांस्टेबल मुकेश, सतेंद्र शर्मा, संदीप राणा आदि शामिल रहे।