जिला प्रेस क्लब पदाधिकारियों ने लिया शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम से आशीर्वाद

 


हरिद्वार। जिला प्रेस क्लब रजि. पदाधिकारियों के अध्यक्ष राकेश वालिया व महामंत्री अनिल बिष्ट ने कनखल स्थित जगद्गुरू आश्रम पहुंचकर शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से आशीर्वाद लिया। जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया व महामंत्री अनिल बिष्ट को आशीर्वाद प्रदान करते हुए स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण हैं। कठिन परिश्रम से खबरों का संकलन कर समाज की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने में पत्रकार अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में पत्रकारिता को आगे बढ़ाने में जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया का मुख्य योगदान है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को निष्पक्षता से अपना कार्य करना चाहिए। हरिद्वार सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने भी जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया और महामंत्री अनिल बिष्ट को शुभकामनाएं दी। डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि देश और समाज के विकास में पत्रकारों का हमेशा ही अहम योगदान रहा है। पत्रकार अपनी लेखनी से माध्यम से समाज की समस्याओं को उजागर करते हैं। जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया और महामंत्री अनिल बिष्ट ने शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम व सांसद डा.निशंक का आभार व्यक्त किया और कहा कि समाज के प्रति जिम्मेदारी का पालन करते हुए पत्रकार हितों के लिए कदम उठाएंगे। इस अवसर पर स्वामी देवानंद,वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश जमदग्नि,समाजसेवी जगदीशलाल पाहवा,पंडित अधीर कौशिक आदि भी मौजूद रहे।