अलग-अलग मामलों में महिला समेत तीन दबोचे
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग मामलों में एक महिला समेत तीनों लोगों को गिरफ्तार किया है। मौहल्ला तेलियान निवासी पप्पू शाह को सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए सट्टा सामग्री ओर नकदी समेत गिरफ्तार किया गया। दूसरी और चेकिंग के दौरान पुलिस ने मौहल्ला कढ़च्छ से एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार कर देशी शराब के 52 पव्वे बरामद किए हैं। इसके अलावा पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को चाकू समेत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी शुभम पुत्र अशोक निवासी सीतापुर ज्वालापुर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।