पूर्वांचल महासभा कोर कमेटी की बैठक संपन्न, समाज के हित में लिए महत्वपूर्ण निर्णय
हरिद्वार। पूर्वांचल महासभा के अध्यक्ष वीके त्रिपाठी ने कहा कि पूर्वांचल महासभा के तत्वावधान में पूर्वांचल समाज के गरीब लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई जाएगी। ऐसे परिवारों के बच्चों को पढ़ने के लिए संस्था की ओर से कॉपी किताब का प्रबंध किया जाएगा। इसके साथ ही ऑनलाइन ट्यूशन की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि महासभा की ओर से स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाएगा इसके लिए समाज के लोगों के बीच में जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। गौरतलब है कि पूर्वांचल महासभा कोर कमेटी की बैठक रविवार को स्थानीय ऑफिस में आयोजित की गई। बैठक में पूर्वांचल समाज को लाभान्वित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। अध्यक्ष वीके त्रिपाठी ने कहा कि पूर्वांचल महासभा पूर्वांचल वासियों के विकास के लिए सतत प्रयासरत है। देखा गया कि हरिद्वार में तमाम ऐसे परिवार के लोग रहते हैं जो अपने बच्चों को पढ़ाने लिखाने में सक्षम नहीं है। पूर्वांचल महासभा ने ऐसे लोगों की मदद करने का निर्णय लिया है। जल्दी अभियान चलाकर ऐसे परिवार की सूची तैयार की जाएगी और उनके बच्चों की पढ़ाई लिखाई का खर्च संस्था की ओर से उठाया जाएगा। वी के त्रिपाठी ने कहा कि संस्था की ओर से बच्चों के ट्यूशन के लिए ऑनलाइन व्यवस्था का भी इंतजाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए समाज के लोगों के बीच में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम में सचिन तिवारी को मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया। मीटिंग में सौरभ माथुर कानूनी सलाहकार की अध्यक्षता में संपन्न हुई इसमें प्रमुख रूप से संस्था के अध्यक्ष वी के त्रिपाठी, राज तिवारी,रमेश पांडे ,विवेक तिवारी, पंकज सिंह सौरभ माथुर,सचिन तिवारी, वीरेंद्र कुमार सहित अन्य विशिष्ट सदस्य उपस्थित थे।