संत सम्मेलन के लिए संतों को आमंत्रित किया
हरिद्वार। नई दिल्ली स्थित खाटू श्याम मंदिर के अध्यक्ष स्वामी देवऋषि महाराज ने योगगुरू स्वामी रामदेव, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज सहित कई संतों से मुलाकात की और देश की एकता अखण्डता बनाए रखने के लिए 6 अगस्त को खाटू श्याम मंदिर दिल्ली में आयोजित किए जा रहे विशाल संत सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। स्वामी देवऋषि महाराज ने बताया कि देश की एकता अखण्डता बनाए रखने में संत महापुरूषों ने हमेशा मुख्य भूमिका निभायी है। संत महापुरूषों के सानिध्य में भारत एक बार फिर विश्वगुरू बनने की और अग्रसर है। भारत के विश्वगुरू बनने के अभियान को गति देने और और देश की एकता अखण्डता कायम रखने के लिए खाटू श्याम मंदिर में आयोजित किए जा रहे विशाल संत सम्मेलन में देश के सभी राज्यों से संत शामिल होंगे। स्वामी देवऋषि महाराज ने बताया कि श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद, स्वामी कपिल मुनि, महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी सहित हरिद्वार के कई प्रमुख संतों को सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया गया है।