कॉलेज के दो छात्राओं के यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीण करने पर दी शुभकामनाएं
हरिद्वार। मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट एवं एसएमजेएन कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्रपुरी जी महाराज ने कहा कालेज भविष्य में उत्तराखंड राज्य में अकादमिक श्रेष्ठा का प्रमुख केंद्र बनेगा यह वक्तव्य विद्यालय की दो छात्राओं के यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीण करने पर श्रीमहंत रवींद्रपुरी जी महाराज ने शुभकामनाएं दी है। सुश्री भव्य भगत ने अर्थशास्त्र विषय में तथा सुश्री शाहीन समाजशास्त्र विषय में नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है श्रीमहंत रवींद्रपुरी जी महाराज ने दोनों छात्राओं को पंचायती श्रीनिरंजनी अखाड़ा स्थित मां मनसा देवी चरण पादुका में आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर विद्यालय के द्वारा चलाए जा रहे निरंजनी सुपर 33 की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए सुपर 33 इन इनीशिएटिव अत्यंत प्रशंसनीय है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील बत्रा ने दोनों छात्राओं को विद्यालय की ओर से अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की तथा उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विनय थपलियाल कार्यालय अधीक्षक मोहनचंद पांडे, राजकुमार आदि ने दोनों छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।