जुल्फिकार प्रधान बने जिला योजना समिति के सदस्य

 हरिद्वार। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष जुल्फिकार प्रधान को जिला योजना समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष एजाज हसन ने कहा कि हरिद्वार से पहली बार किसी अल्पसंख्यक समाज के चेहरे को मनोनीत किया गया है। जुल्फिकार प्रधान को मनोनीत किया जाना भारतीय जनता पार्टी की सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की नीति को सार्थक करता है। उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार मुस्लिमों को पार्टी में सक्रिय भूमिका निभाने का मौका दे रही है। मुस्लिम समाज के पदाधिकारी भी लगातार भाजपा की रीति नीतियों को आगे बढ़ाने में सहयोग कर रहे है। एजाज हसन ने कहा कि जुल्फिकार प्रधान को सदस्य की जिम्मेदारी मिलने पर वह अवश्य ही पार्टी हित में अपना योगदान देंगे।