देसंविवि का 43वाँ ज्ञानदीक्षा 27 जुलाई को
हरिद्वार।जीवन विद्या के आलोक केन्द्र के रूप में स्थापित देवसंस्कृति विश्वविद्यालय, शांतिकुंज में 43वाँ ज्ञानदीक्षा समारोह 27 जुलाई को होगा। ज्ञानदीक्षा समारोह के मुख्य अतिथि लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी के निदेशक श्रीनिवास आर. कटिकिथला होंगे, तो वहीं कार्यक्रम के अध्यक्ष देसंविवि के कुलाधिपति डॉ. प्रणव पण्ड्या होंगे। इस अवसर पर देसंविवि के नवीन सत्र के नवप्रवेशी छात्र छात्राओं को कुलाधिपति दीक्षित करेंगे।