पति पर वेश्यावृत्ति के लिए दबाव बनाने के मामले मे कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र की एक कालोनी में महिला ने अपने पति पर वेश्यावृत्ति कराने और चार वर्षीय बेटी से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पति के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। महिला का आरोप है कि उसका पति उसको नशे के इंजेक्शन देकर वेश्यावृत्ति कराता है। आरोप लगाया कि वेश्यावृत्ति न करने पर कमरे में बंद कर मारपीट की जाती थी। मानसिक उत्पीड़न किया जाता है। इस संबंध में सिडकुल थाना पुलिस और एसएसपी को दो जुलाई में लिखित शिकायत दी गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। थक-हारकर महिला को कोर्ट की शरण लेनी पड़ी।थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 323, 328, 342, 506, 370(3) 376 (क)(ख) आईपीसी और 3 कध्4 (2) पोक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।