दूसरे दिन भी जारी रहा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का अभिायान


 हरिद्वार। प्रशासन और नगर निगम की टीम ने दूसरे दिन पुरानी कचहरी से ज्वालापुर तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। दूसरे दिन कहीं कोई विरोध नजर नहीं आया। कुछ स्थानों पर लोग हाथ जोड़ते जरूर नजर आए तो कहीं टीम के साथ हल्की नोकझोंक देखने को मिली। लेकिन जेसीबी का पंजा अतिक्रमण हटाता चलता रहा। देवपुरा चैक, रानीपुर मोड़, शंकराश्रम चैक, आर्यनगर चैक व ज्वालपुर के क्षेत्र में अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। गुरुवार को पुलिस बल के साथ सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश सिंह की अगुवाई में प्रशासन की टीम ने जगह-जगह किए गए अतिक्रमण को न केवल खाली कराया बल्कि मौके पर मिले सामान को जब्त भी कर लिया। करवाई के दौरान कई जगह पुलिस प्रशासन की टीम के साथ अतिक्रमण करने वालों की हल्की नोकझोंक भी हुई। कई जगह अतिक्रमण करने वाले पुलिस प्रशासन के टीम के आगे हाथ जोड़ कर विनती करते नजर आए। अभियान से पहले एक गाड़ी में लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को सचेत किया जा रहा था कि वह स्वयं अपना अतिक्रमण हटा लें। कई लोगों ने आनन फानन में अपना अतिक्रमण हटाया और सामान को बचा लिया। जो अतिक्रमण नहीं हटा सके वहां जेसीबी से अतिक्रमण हटाया गया।