प्रशिक्षु डॉक्टरों ने मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर दिया धरना

 हरिद्वार। ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के प्रशिक्षु डॉक्टरों ने मानदेय बढ़ाने को लेकर सोमवार को मुख्य गेट के बाहर बैठकर धरना दिया। उन्होंने कहा कि उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया तो वह जल्द ही आंदोलन को उग्र रूप देने को बाध्य होंगे। इस दौरान प्रशिक्षु डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से मिलकर उन्हें अपना मांगपत्र सौंपा। आयुर्वेद के प्रशिक्षु डॉक्टरों ने अपने 7500 के मानदेय को एमबीबीएस प्रशिक्षु डॉक्टरों के बराबर 17000 करने की मांग को लेकर पहले सांकेतिक प्रदर्शन किया था। बीते शनिवार को प्रशिक्षु डॉक्टरों ने मुख्य द्वार पर सुबह 9 बजे ही तालाबंदी कर अपनी मांग को पूरा करने के लिए प्रदर्शन शुरू कर दिया था। सिटी मजिस्ट्रेट के आश्वासन के बाद आयुर्वेदिक प्रशिक्षु चिकित्सकों ने दो घंटे बाद तालाबंदी खत्म कर दी थी। सोमवार को प्रशिक्षु डाक्टरों ने फिर से अपनी मांग को लेकर शांतिपूर्ण धरना शुरू कर दिया। धरने पर बैठे प्रशिक्षु डॉक्टर मोहित, मनोज, अभिषेक, स्वाती, कनिका, रियाज, साक्षी, ईशा देवली, दिव्या थपलियाल, अंजलि जोशी, शुभम सभी का कहना है कि यदि उनके मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर शासन ने कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो वह अपने आंदोलन को उग्र करेंगे। वहीं, प्रशिक्षु डाक्टर मोहित ने बताया कि उनके एक प्रतिनिधि मंडल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से मुलाकात कर अपना मांग पत्र उन्हें सौंपा है। डॉ. मोहित ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उनकी मांग पर सरकार की ओर से सकारात्मक फैसला लेने का आश्वासन दिया है।