स्ट्रीट वेंडर्स को लेकर सहायक नगर आयुक्त ने ली बैठक

 हरिद्वार। स्ट्रीट वेंडर्स को लेकर सहायक नगर आयुक्त नोडल अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह ने फेरी समिति की बैठक ली। बैठक में लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने स्ट्रीट वेंडर्स का प्रतिनिधित्व करते हुए चार प्रस्ताव रखे। सोमवार को मेला कंट्रोल रूम सभागार में हुई बैठक में नोडल अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह ने कहा सरकार के निर्देशन में स्ट्रीट वेंडर्स को संरक्षित किए जाने को लेकर पूर्व से चयनित तीन वेंडिंग जोन के सर्वे की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। रोड़ी बेलवाला स्थित महिला स्ट्रीट वेंडर्स के लिए बनाए जा रहे वेंडिंग जोन लगभग अंतिम रूप में हैं। बैंक के लोन की प्रकिया व फेरी समिति के सदस्यों के प्रस्ताव के आधार पर प्रक्रिया जारी है। संजय चोपड़ा ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार के तीन वेंडिंग जोन भूपतवाला, खड़-खड़ी, भीमगोडा, सप्त ऋषि में विकसित किये जाने वाले सभी वेंडिंग जोन की टेंडर निकालने की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। संचालन कर अधीक्षक सुनीता सक्सेना ने किया। बैठक में लीड बैंक के प्रबंधक संजय संत, सिटी मैनेजर अंकित रमोला, लिपिक वेदपाल सिंह, सुमन गुप्ता, राजेंद्र पाल, मनोज मंडल, नीतीश अग्रवाल, मोनू तोमर, हरीश कुमार, विमल कमल आदि शामिल रहे।