संस्कृत भारती ने किया अखाड़ा परिषद अध्यक्ष को सम्मानित


 हरिद्वार। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव व मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज के अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष बनने पर संस्कृत भारती के कार्यकर्ताओं ने निरंजनी अखाड़ा पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया।श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज को फूलमाला पहनाकर व शाॅल ओढ़ाकर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए संस्कृत भारती के प्रांत संगठन मंत्री योगेश विद्यार्थी ने कहा कि संस्कृत और संत एक दूसरे के पूरक हैं। संत महापुरूषों ने संस्कृति, संस्कार और धर्म की रक्षा करने में सदैव योगदान किया है। उन्होंने कहा कि अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के नेतृत्व में अखाड़ा परिषद संस्कृत के उत्थान व सरंक्षण संवर्द्धन में अहम भूमिका निभाएगी। इसके लिए संस्कृत भारती अपनी और से सभी प्रकार से सहयोग करेगी। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने संस्कृत भारती द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्कृत भाषा के उत्थान के लिए अखाड़ा परिषद सदैव प्रयासरत रही है। संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के लिए अखाड़ों आश्रमों द्वारा देश भर में स्कूल कालेजों का संचालन भी किया जा रहा है। स्वागत करने वालों में क्षेत्र संयोजक डा.प्रेमचंद, न्यासी सुनील, जिला अध्यक्ष डा.अरविंद नारायण मिश्र, जिला मंत्री डा.पवन कुमार, भगवती देवराडी, वाणीभूषण, प्रमोद, ज्योतिप्रकाश आदि शामिल रहे।