भव्य रूप से मनाया जायेगा मानवाधिकार दिवस

 हरिद्वार। राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण समिति, मुख्यालय की विशेष बैठक संरक्षक जगदीश लाल पाहवा के कार्यालय चन्द्राचैक में सम्पन्न हुई। बैठक में विश्व मानव अधिकार दिवस 10 दिसम्बर को भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया। इस दिन मानव अधिकार के प्रति मानव अधिकारों से जनता को जागरूक करने के लिये एक पत्रिका का विमोचन भी किया जायेगा। पत्रिका के विमोचन एवं संकलन करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष ई0 मधुसूदन आर्य को प्रमुख सम्पादक तथा हरिद्वार के लिए सम्पादक जितेन्द्र कुमार शर्मा, जिला अध्यक्ष, हरिद्वार एस0आर0 गुप्ता, बिजनौर से डा0 शोभा शर्मा, दीपक अग्रवाल, मुरादाबाद से सीमा सचदेवा, मुजफ्फरनगर से अनील, राष्ट्रीय चैयरमैन, सहारनपुर से धनप्रकाश गोयल, पिथौरागढ़ से दयानन्द भट्ट, देहरादून से जगदीश बावला, गाजियाबाद से नानक चन्द गोयल इत्यादि सहसम्पादक का कार्य करेंगे। बैठक में प्रवीण कुमार को केसर कोड, केरल का जिला अध्यक्ष तथा राकेश पाहवा को जोनल 04 का यूथ अध्यक्ष मनोनीत किया गया, जिसमें संविधान के अनुसार उत्तराखण्ड पश्चिम, उत्तराखण्ड पूर्व, यू0पी0 पश्चिम, हस्तीनापुर और रूहेलखण्ड प्रान्त सम्मिलित रहेंगे। बैठक में डा. अतर सिंह, डा. विशाल गर्ग, कमला जोशी, राजीव राय, विमल कुमार गर्ग, आर0के0 गर्ग, ई0 एस0एन.शर्मा, अन्नपूर्णा बंधुनी, रेखा नेगी, हेमन्त नेगी, एडवोकेट गोपाल शर्मा, एडवोकेश आकाश जैन, ललित शर्मा, सुनीता जोशी आदि उपस्थित रहे।