हरकी पैड़ी पर हुये सौन्र्यकरण के कामों में हुआ भ्रष्टाचार रिटायर्ड जज से जांच करायें-आप

 हरिद्वार। आम आदमी पार्टी ने हरकी पैड़ी पर आईओसी के सीएसआर फंड से हुए कामों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। आप नेताओं ने मामले में रिटायर्ड जज से जांच कराए जाने की मांग की है। मंगलवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश सचिव ओम प्रकाश मिश्रा ने आरोप लगाया कि हरिद्वार कुंभ के दौरान कई घोटाले किए गए। जो धीरे धीरे सामने आ रहे हैं। उसी दौरान सीएसआर फंड से हरकी पैड़ी के सौंदर्यीकरण और विस्तारीकरण पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए थे। जबकि धरातल पर कहीं काम नहीं दिख रहा है। मिश्रा ने कहा कि हरकी पैड़ी विश्व के करोड़ों हिन्दुओं की आस्था से जुड़ी हुई है। भाजपा सरकार ने आस्था वाली जगह में भी जमकर भ्रष्टाचार किया है। सरकार को रिटायर्ड जज से इसकी जांच कराकर एक-एक पैसों का हिसाब जनता को बताना चाहिए। प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी ने कहा कि हरिद्वार के विधायक होने के नाते मदन कौशिक को अपनी विधानसभा में विकास कार्यों में नजर रखनी चाहिए थी। हेमा ने कहा कि आम आदमी पार्टी घर घर जाकर इस भ्रष्टाचार का खुलासा करेगी। आम आदमी पार्टी किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नही करेगी। जो भी अधिकारी इस भ्रष्टाचार में लिप्त है उनको तत्काल निलंबित किया जाना चाहिए। वार्ता के दौरान जिला सचिव अनिल सती, जिला अध्यक्ष बुद्धजीवी प्रकोष्ठ नितिन त्यागी शामिल रहे।