राष्ट्रीय रोग नियंत्रण निदेशक ने मेलाधिकारी से मेले के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर की चर्चा

 हरिद्वार। राष्ट्रीय रोग नियत्रण केन्द्र नई दिल्ली के निदेशक सुजीत कुमार सिंह ने मंगलवार को मेलाधिकारी दीपक रावत, मेलाधिकारी से भेंट कर कुम्भ के दौरान स्वास्थ्य से जुड़ी हुई तैयारियों व व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में चर्चा की। चर्चा के दौरान निदेशक, सुजीत कुमार सिंह ने मेले के कुल क्षेत्र, स्नान पर्वों व सामान्य दिनों में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या,लैब, अस्पतालों में कुल बेडों की संख्या, आई0सी0यू0 की संख्या, वेंटीलेटरों की संख्या, मास्क, सेनेटाइजर, खाद्य सुरक्षा, आदि के बारे में मेलाधिकारी दीपक रावत, जिलाधिकारी सी0 रविशंकर तथा अन्य अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने इस दौरान बताया कि हमने हेल्थ वर्कर्स का वैक्सीनेशन प्रारम्भ कर दिया है तथा कुम्भ मेले से जुड़े हुये अग्रिम पक्तियों के वर्कर्स का वैक्सीनेशन भी हम जल्दी ही शुरू कर रहे हैं। इस मौके पर अधिकारियों की जगजीतपुर में डी0आर0डी0ओ0 द्वारा बनाये जाने वाले 2000 बेड के कोविड हाॅस्पिटल की व्यवस्थाओं-बिजली, पानी, सीवरेज, डाॅक्टर तथा पैरामेडिकल स्टाफ, आई0सी0यू0, फायर-पुलिस व्यवस्था, एम्बुलेंस आदि के सम्बन्ध में डी0आर0डी0ओ0 के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा हुई। इस अवसर पर केन्द्र के संयुक्त निदेशक डाॅ0 एस0के0 जैन, उपनिदेशक डाॅ0 मीरा धूलिया के अलावा अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह, रामजी शरण शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एस0के0 झा, मेलाधिकारी (स्वास्थ्य) कुम्भ मेला, डाॅ0 अर्जुन सिंह सेंगर, उप मेलाधिकारी, किशन सिंह नेगी, दयानन्द सरस्वती, डाॅ0 पंकज सिंह, नोडल अधिकारी, विशेष कार्याधिकारी महेश शर्मा, डी0आर0डी0ओ0 के अधिकारियों सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।