भव्य शोभा यात्रा के साथ होगा श्रीमद्भागवत कथा का आगाज

हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार स्थित प्रख्यात धार्मिक विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष परमपूज्य संत चिन्मयानन्द बापूजी ने 14 से 21 फरवरी तक आयोजित होने वाली श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन के विषय में पत्रकारों को विस्तृत जानकारी दी। संत चिन्मयानन्द बापूजी ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण ही मानव जीवन के उद्धार की सीढ़ी है, शर्त सिर्फ इतनी है कि श्रोता की श्रद्धा कितनी गहरी है, क्योंकि उसी गहराई के अनुसार ही भक्ति का फल मिलता है। उन्हांेने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा से श्रद्धालु भक्तों को कष्टों से मुक्ति मिलती है। प्रत्येक परिवार को श्रीमद् भागवत कथा श्रवण अवश्य करना चाहिए। उन्हांेने बताया कि 13 फरवरी को श्रीमद् भागवत कथा का शुभारम्भ कलश शोभायात्रा किया जायेगा जिसमें देश-विदेश से श्रद्धालु भक्त सम्मिलित होंगे। संत चिन्मयानन्द बापूजी ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के दौरान संत-महापुरूषों के सानिध्य में कई अनुष्ठान भी सम्पन्न हांेगे। सनातन परम्पराओं का निर्वाहन कराने में संत समाज निर्णायक भूमिका निभा रहा है। गौ, गंगा संरक्षण व संवर्द्धन को लेकर मिलजुल कर ही प्रयास करने होंगे।  कथा के मुख्य यजमान इन्द्रपाल सिंह भाटिया, श्रीमती विमला, श्रीमती चन्दा जाधव, विजय शर्मा, श्रीमती हरमेश कुमारी, बलवंत सिंह होंगे।